
खजराना मंदिर की पार्किंंग में मेला।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मंगलवार से शुरू हुआ। इस साल मंदिर परिसर की पार्किंग में मेला भी लगा दिया है, जबकि गणेशोत्सव के दौरान मंदिर में हजारों भक्त वाहनों से आते है। उन्हें पार्किंग में परेशानी होगी। पार्किंग वाले हिस्से में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मेला लगाने की अनुमति पर ट्रैफिक विभाग ने भी आपत्ति ली है।
अफसरों ने कहा कि मेला परिसर सीमित क्षेत्र में लगे। जिस स्थान पर मेला लगा है। वह काली मिट्टी की जमीन है और बारिश के कारण मिट्टी भी गीली है। इसके बावजूद वहां ऊंचे झूले लगाए लगाए जा रहे है।
हर साल तिल चतुर्थी पर मंदिर परिसर में मेला लगता है, लेकिन इस बार गणेशोत्सव के समय मेला लग गया। गणेशोत्सव के पहले दिन हजारों भक्तों ने मंदिर जाकर दर्शन किए और उन्हें वाहन पार्क करने में भी परेशानी आई। मेला पार्किंग के आधे हिस्से में लगा है।
मंदिर के भक्त रंजीत भांड ने कहा कि मंदिर प्रबंधन समिति का मेला लगाने का फैसला समझ से परे है। उन्हें मंदिर में आने वाले भक्तों की पार्किंग सुविधा नहीं छिनना चाहिए। मेले में 20 से ज्यादा टीन शेड की दुकानें लगाई गई है और दस दिनों तक गंदगी भी होगी। इससे परिसर की सुंदरता भी कम होगी।
इस बारे में मंदिर प्रबंधक घनश्याम शुक्ला का कहना है कि अफसरों के निर्देश अनुसार ही मेल का क्षेत्रफल तय किया गया है। पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रहेगी। मंदिर में हजारों भक्त आते है। वे मंदिर परिसर में ज्यादा समय बीता सके, इसलिए इस साल मेला लगाया गया है।