
परिवार के साथ बप्पा को घर ले जाते सीएम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज प्रदेशवासियों के साथ-साथ राजनेता और राजनीतिक दल भी गणेश की आराधना में जुट गए हैं। पंडाल सज कर तैयार हैं, हर तरफ गणपति के नाम की धूम है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्म पति साधना सिंह के साथ धूम धाम से गणेश जी लेने राजधानी भोपाल के बाजार में एक आम भक्त की तरह पहुंचे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी ढोल नगाड़ों की थाप के साथ भगवान गजानंद को माथे पर रख कर अपने निवास ले गए। सभी ने गणपति से प्रदेश के लिए मंगल कामना की। हालांकि यह कोई पहला वर्ष नहीं है जब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री गणेश जी को लेने पहुंचे हों इसके पहले भी हर साल ये सभी गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे उत्सव मनाते हैं।