Chanderi Festival from October 5 a confluence of art culture and adventure will be seen

चंदेरी महोत्सव पांच अक्तूबर से
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी में चंदेरी महोत्सव की शुरुआत पांच अक्तूबर से होगी। इसका आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से किया जाएगा। इसमें कला, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। चंदेरी अशोकनगर जिले में स्थित है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने आज भोपाल में प्रेसवार्ता कर आयोजन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की समृद्ध कला एवं संस्कृति को प्रचारित करने, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने, विकासोन्मुखि गतिविधियों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने, पर्यटन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने एवं नए पर्यटन गंतव्य विकसित करने के उद्देश्य से टूरिज्म बोर्ड द्वारा चंदेरी महोत्सव का आयोजन सनसेट डेजर्ट कैम्प के साथ मिलकर किया जा रहा है। अशोकनगर जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहे चंदेरी महोत्सव में क्षेत्र की समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट हथकरघा परंपराओं को प्रदर्शित किया जाएगा। 

चंदेरी महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ समारोह 05 अक्टूबर को चंदेरी किले पर होगा। प्रथम पांच दिवस विशेष आयोजन होंगे, जिसमें देशभर से आने वाले ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेट्रर्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अन्य हितधारकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक और लग्जरी सुविधाओं से परिपूर्ण एक टेंट सिटी भी स्थापित की जा रही है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक भूमि और वायु आधारित साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। शाम को लक्ष्मण मंदिर में महाआरती होगी।

सांस्कृतिक एवं रोजगारन्मुखी कार्यशालाएं होंगी। मेहमानों के मनोरंजन के लिए डीजे नाइट्स और लाइट्स एंड साउंड शो, हॉट एयर बैलून ग्लो शो, विंटेज कार रैलियां और फोटोग्राफी वर्कशॉप जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। टेंट सिटी में आने वाले पर्यटकों को चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर ‘वस्त्र एवं शिल्प पर्यटन ग्राम’ प्राणपुर का स्थानीय भ्रमण भी करवाया जाएगा। यहां लोग चंदेरी साड़ियों को बनते देख सकेंगे। योग एवं मेडिटेशन सत्र रहेंगे। साथ ही मेला मैदान में क्रिकेट और वॉलीबॉल टूर्नामेंट जैसे विभिन्न आयोजन होंगे। 

ये रहेगा खास 

मोहत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कला प्रदर्शनी, लाइट एंड साउंड शो, हॉट एयर बलून ग्लो शो, डीजे नाइट, लाइव बैंड एवं म्यूजिक कॉन्सर्ट, योग एवं मेडिटेशन, विंटेज कार रैली, प्राणपुर गांव भ्रमण, भील कला पर कार्यशाला, फोटोग्राफी कार्यशाला, बोटिंग, स्टोरीटेलिंग सेशन, महाआरती, एडवेंचर गतिविधियां, ग्रामीण एवं कृषि पर्यटन कार्यशाला, मोन्यूमेंट विजिट, फेशन शो, राजा रानी महल, कवि सम्मेलन, स्थानीय व्यंजनों पर कार्यशाला जैसी गतिविधियां होंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें