Bhopal News: Terrorists sitting on hunger strike in Bhopal Central Jail, demanding collective namaz, library,

सेंट्रल जेल भोपाल।
– फोटो : ANI

विस्तार


भोपाल की सेंट्रल जेल में सिमी के आतंकी भूख हड़ताल पर बैठे है। 14 सितंबर से शुरू भूख हड़ताल का जेल प्रशासन को दो दिन बाद पता चला। इसके बाद उनके स्वास्थ्य की मॉनीटरिंग बढ़ा दी है। साथ ही वरिष्ठ कार्यालय को जेल प्रशासन ने पूरी स्थिति से अवगत कराया है। 

जेल सूत्रों के अनुसार जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद सिमी के आतंकी कमरुद्दीन, अबू फैसल, कामरान और शिवली भूख हड़ताल पर बैठ गए है। वह सामूहिक नमाज, लाइब्रेरी, न्यूज पेपर और घड़ी की मांग कर रहे है। जेल प्रशासन सुरक्षा का हवाला देकर उनकी मांगों को मानने से इंकार कर रहा है। आतंकियों को भूख हड़ताल के लिए भड़काने के पीछे आंतकी अबू फैजल और कामरान को बताया जा रहा है। इन दोनों ने पहले भूख हड़ताल शुरू की थी। 

 

बता दें जेल में बंद उज्जैन निवासी कमरुद्दीन पुत्र चांद मोहम्मद नागौरी को कोर्ट ने 2017 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं, केरल निवासी शिवली पुत्र करीम भी आजीवन कारावास की सजा में जेल में बंद है। दोनों एक ही संगठन से जुड़े हुए थे।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *