चार्ट से मिलान हो रहा, सौ शोध उपाधियां भी वितरित होंगी

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। 30 सितंबर को होने वाले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार 61 हजार से ज्यादा डिग्रियां बांटी जाएंगी। गोपनीय विभाग में रखे चार्ट से इनका मिलान किया जा रहा है। इसके अलावा समारोह में सौ शोध उपाधियां भी वितरित होंगी।

बीयू के दीक्षांत समारोह में इस बार 32 कुलाधिपति पदक बंटने हैं। इसकी सूची फाइनल करके बीयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। साथ ही 22 सितंबर तक आपत्ति मांगी है। वहीं, समारोह में स्नातक, परास्नातक के 61854 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बंटेंगी। इसमें बीयू कैंपस के स्नातक के 1983, परास्नातक के 825 समेत 2808 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वहीं, बीयू से संबद्ध करीब साढ़े तीन सौ कॉलेजों में पढ़ने वाले स्नातक के 28307 और परास्नातक के 30739 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बांटी जाएंगी। इन उपाधियों को देने की घोषणा दीक्षांत समारोह में कर दी जाएगी। इसके बाद बीयू कैंपस के छात्रों की डिग्रियां विभाग प्रमुखों और कॉलेज के विद्यार्थियों की प्राचार्यों के पास भेज दी जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि दस्तावेजों का चार्ट से नाम, अंक, विषय, कॉलेज का नाम आदि का मिलान चल रहा है। ये काम जैसे ही पूरा होगा, वैसे ही डिग्रियों के प्रकाशन का काम शुरू हो जाएगा।

2019 के बाद फिर दीक्षांत मैदान में होगा समारोह

मंगलवार को कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए बनी कमेटी की बैठक ली। वीसी, कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने मैदान का निरीक्षण भी किया। इससे पहले 2019 में समारोह दीक्षांत मैदान में हुआ था। तीन साल बाद फिर ये दीक्षांत समारोह मैदान में होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें