Jhansi: Three prisoners who appeared in railway court abscond

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिला कारागार से रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए आये तीन कैदी रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। एसएसपी ने रेलवे कोर्ट पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी शैलेन्द्र, सागर निवासी गया प्रसाद और बिजेंद्र को जीआरपी ने कुछ दिन पहले मोबाइल और सूटकेस चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मंगलवार को तीनों कैदियों की रेलवे कोर्ट में पेशी थी। जिला कारागार से वैन से पांच कैदियो को यहां पेशी पर लाया गया था। तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी वैन में बिठाकर बंद करके चले गए। इस बीच तीनों कैदी वैन का ताला तोड़कर फरार हो गए।

 

कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रसासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजेश एस रेलवे कोर्ट पहुंच गए। पुलिस टीमें कैदियों की तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें