
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी में करैरा क्षेत्र के रामनगर गधाई गांव के रहने वाले एक युवक ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि अवैध संबंध के शक में मुझे खंभे से बांधकर रात भर पीटकर अधमरा कर दिया और मुझे दो बार मैला भी खिलाया गया।
युवक ने बताया, इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजनीतिक पकड़ के चलते सही से एफआईआर दर्ज नहीं की। इसी के चलते आज मैं न्याय की गुहार लेकर एसपी के पास आया हूं।
बता दें, रामनगर गधाई गांव के रहने वाले 28 वर्षीय वीरन ने बताया कि दो दिन पहले मैं दिहायला गांव अपनी बुआ के लड़के और भाभी के बुलावे पर पहुंचा था। रात 12 बजे कमरे में सो रहा था। तभी मेरी बुआ का बेटा सुरेंद्र बघेल आया और मुझे कमरे के बाहर बुलाकर ले गया। जहां सुरेंद्र के परिवार के बारेलाल बघेल, सालिकराम बघेल, सुरेश बघेल और बल्लू बघेल खड़े थे। सुरेंद्र मुझ पर उसकी भाभी के साथ मेरे अवैध संबंध होने के आरोप लगाते हुए गाली बकने लगा। जब मैंने मना किया तो सभी ने मुझे बिजली के खंभे से बांध दिया और रात भर मेरे साथ मारपीट कर मेरी हत्या करने का प्रयास किया।
इस दौरान मुझे दो बार मैला भी खिलाया गया। सुबह गांव के लोगों ने मुझे खोला था। मैं जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बुआ के गांव से भागकर अपने गांव पहुंचा। जहां मैंने अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार को बताया। इसके बाद मैंने करैरा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन करैरा थाना पुलिस ने सुरेंद्र बघेल, बारेलाल बघेल, सालिकराम बघेल, सुरेश बघेल और बल्लू बघेल के खिलाफ के खिलाफ महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया।
जबकि मुझे जान से मारने का प्रयास किया गया था। साथ ही मुझे मैला भी खिलाया गया था। यह बात मैंने करैरा पुलिस को बताई, लेकिन उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं, करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि वीरन के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। जबकि वीरन की शिकायत पर भी मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।