
नाले में पानी के बीच फंसा शख्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों मे अब बारिश आफत बनकर बरसने लगी है। लगातार बारिश से ग्रामीणों का जीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है। वहीं, खाल, नदी, नालों के उफान पर रहने के कारण मुख्य शहरों से कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है, लगातार बारिश होने के कारण घटिया के ग्राम झीतरखेड़ी में बीच सड़क पर नाला पूरा होने के बावजूद भी ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पूलिया पार करते नजर आ रहे हैं।
मोटरसाइकिल समेत बहा युवक
झीतरखेड़ी में नाले को पार करते समय युवक मोटरसाइकिल समेत बहते हुए नजर आया। हालांकि अन्य ग्रामीणों ने हाथ पकड़कर युवक को बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे मना करने के बावजूद भी बहते पानी में गया युवक बह गया था। इधर नजरपुर, बिछड़ौद, तराना मार्ग पर ग्राम कांकरिया चांद स्थित छोटी कालीसिंध नदी भी पुलिया से करीब दस फीट ऊपर बह रही है, जिससे लगातार बारिश के दूसरे दिन भी तराना, माकड़ौन, मक्सी, शाजापुर, भोपाल का गांवों से संपर्क टूटा रहा। राहगीरों को करीब 20 किमी का लंबा सफर तय कर अन्य गांवों से गुजरते हुए अपने ठिकाने पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अधिक बारिश के कारण बिछड़ौद गांव के चौक बाजार में जलमग्न रहा।