MP News: Let's go, let's go between BJP and Congress... fight over theme song, Congress hits back at saying lo

भाजपा-कांग्रेस
– फोटो : Social Media

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के दोनों राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप से सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। भाजपा ने कांग्रेस के चलो, चलो .. थीम सॉन्ग को पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के थीम सॉन्ग से चुराने के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस ने राजस्थान में भाजपा का चलो चलो गाना शेयर कर गहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग किया है। 

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के थीम सॉन्ग पर सवाल उठाने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने राजस्थान भाजपा का थीम सॉन्ग शेयर किया। इस सॉन्ग में भी चलो, चलो…का उपयोग किया गया। वहीं, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रचार अभियान के मात्र एक गीत से ही बौखलाए भाजपाई। बात उस पाकिस्तान की कर रहे हैं जिसके मुखिया अपने शपथ समारोह में पाक PM को आमंत्रित करते हैं? बिन बुलाए बिरियानी खाने जाते हैं,जिन्ना की मजार पर फूल पेश करते हैं? पाक के नाम का दुरुपयोग कर चुनावी लाभ के लिए हमारे सैनिकों की शहीदी करवाते हैं? जिसके भाजपाई पदाधिकारी,डीआरडीओ में पदस्थ पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूसी करते हुए गिरफ्तार होते हैं? हैदराबाद में जिनके विधायक खुद पाकिस्तान की नकल पर अपना प्रचार गाना सार्वजनिक करते हैं,राजस्थान में भी इसी तर्ज वाला गान आपके प्रचार अभियान का हिस्सा रहा, वे किस गंदे चेहरे से आरोप कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं? जल्दबाजी में कुछ कहने के पाले अपनी पार्टी और नेताओं का चरित्र देख लिया कीजिए,गर्म – गर्म पीने से अपनी ही ज़ुबान जला लेना इन पाखंडियों की आदत में शुमार है

 बता दें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के थीम सॉन्ग चलो-चलो पाकिस्तान से लेने की बात कही है। मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान से इतना प्रेम है कि यात्रा का थीम सॉन्ग चलो-चलो भी उन्होंने पाकिस्तान से लिया है। 

 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा कि जो आतंकवादियों को जी लगाते हो, तारीफ के कसीदे पढ़ते हो, जिनका जिन्ना प्रेस छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? देखिए, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेस एमपी में चुराया पीटीआई थीम सॉन्ग…। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *