आलापुर रेलवे गेट के पास पड़ा था शव, फसल की रखवाली करने गया था खेत
भाई ने कहा-खेत से जानवरों को हटाने के चलते ट्रेन की चपेट में आ गया
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। खेत पर फसल की रखवाली करने गए युवक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। परिजनों ने खेत से मवेशी बाहर निकालते समय रेल पटरी पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत होने की आशंका जताई है।
रविवार की सुबह थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम आलापुर रेलवे गेट पर कार्यरत गेटमैन ने गांव के लोगों को सूचना देकर बताया कि पटरियों पर एक युवक का शव पड़ा है। गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो पटरी पर मिले शव की शिनाख्त ग्राम बारौद निवासी राजेश (20) पुत्र लाखन सिंह लोधी के रूप में की। परिजन भी सूचना मिलने पर वहां पहुंच गए थे।
घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई हनुमत ने बताया कि शनिवार की शाम को राजेश रेल पटरी किनारे स्थित खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था। हनुमत ने आशंका जताई कि खेत से मवेशी बाहर निकालने के दौरान राजेश ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सात भाइयों में छठवें नंबर का था। वह अविवाहित था।