भोपाल और विदिशा में हो रही बारिश से बेतवा नदी उफान पर, निचले इलाकों में रहने वालों को किया गया अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। ललितपुर और सीमावर्ती मध्य प्रदेश के जनपदों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के बांधों, तालाबों और कुओं का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार शाम को माताटीला बांध के 20 गेट खोलकर करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे तहसील प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है।
जनपद के साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर ललितपुर पर पड़ने लगा है। भोपाल और विदिशा में हो रही तेज बारिश से बेतवा नदी एक बार फिर उफान पर है। इससे राजघाट बांध में पानी का स्तर बढ़ने के कारण शनिवार को करीब 1.39 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, गेट खोलकर जल निकासी की गई है।
ऐसे में माताटीला में भी पानी का स्तर बढ़ने के कारण वहां से 20 गेटों को दो से तीन फुट की ऊंचाई तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बांध से छोड़े जा रहे पानी से भराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सचेत किया गया है।
मड़ावरा तहसील में 15 सितंबर को हुई 44 मिलीमीटर बारिश
ललितपुर। जनपद में 15 सितंबर को जोरदार बारिश हुई। इसमें सर्वाधिक बारिश 44 मिलीमीटर तहसील मड़ावरा क्षेत्र में हुई, जबकि महरौनी मेें 22, पाली में 20, ललितपुर में 15 और तालबेहट तहसील क्षेत्र में सबसे कम तीन मिलीमीटर बारिश हुई। तहसील क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से इन क्षेत्रों में नाली-नाले उफान पर रहे। संवाद