अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को दिया
अमर उजाला ब्यूरो
बिरधा (ललितपुर)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने फसल का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने की मांग की। इसे लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी करने मांग करते हुए बताया गया कि बारिश से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। फसल अंकुरित हो गई है। मजदूर 500 रुपये प्रतिदिन मांग रहे हैं। एक एकड़ खेत की कटाई के लिए 20 मजदूर लगाने पड़ रहे हैं। इसकी लागत 9000 से 10000 प्रति एकड़ लागत आ रही है।
किसान को खेती की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। इस मौके पर गोपाल सिंह प्रधान पटसेमरा, मनोहर सिंह प्रधान, जगदीश, राजेश कुमारी प्रधान, भगवान सिंह प्रधान मौजूद थे।
इनके अलावा दौलतराम साहू प्रधान, वीरेंद्र कुमार जैन प्रधान, श्री राम डोरना, महिपाल, राम प्रसाद बृजभान सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार, दिनेश कुमार, दीपचंद, उदल सिंह आदि भी मौजूद रहे।