ग्राम रजवारा का मामला
रुपये व चांदी का ब्रेसलेट छीनने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्राम रजवारा में उड़द की फसल कटवाने के लिए मजदूर तलाशने गए दो युवकों के साथ गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर रुपये और चांदी का ब्रेसलेट छीन ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली अंतर्गत ग्राम खड़ेरा निवासी सुमित पस्तोर ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि सोमवार को अपने भाई ओम के साथ उड़द की फसल कटवाने के लिए मजदूर तलाशने के लिए ग्राम रजवारा गया था। ग्राम रजवारा में स्थित एक दुकान के पास पहुंचकर मजदूरों के बारे में पूछा तो एक व्यक्ति आया और उसका हाथ पकड़कर नाम व पता पूछने लगा।
नाम-पता बताने पर करीब 15-20 गांव के लोग आ गए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों और सरिया से पिटाई करने लगे। किसी प्रकार उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान मजूदरों को देने के लिए रखे करीब छह हजार रुपये और उसके भाई के हाथ में पहने हुए चांदी का ब्रेसलेट छीन ले गए।
पत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद ने बताया कि ग्राम रजवारा में दो पक्षों के बीच वाद विवाद और मारपीट की घटना की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।