पंचायत राज निदेशालय लखनऊ में हुआ कार्यक्रम, ग्राम पंचायत बारौद का नाम स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार को भेजा था शासन ने

ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बेहतर काम करने पर मिला सम्मान

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को बेहतर तरीके से करवाने के लिए प्रदेश स्तर पर चयनित की गई ग्राम पंचायत बारौद के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारी को लखनऊ में आयाेजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

जनपद की ग्राम पंचायतों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर काम कराए जा रहे हैं। इसमें कुछ समय पूर्व शासन ने प्रदेश की 60 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार को सूची भेजी थी। इसमें जनपद की ग्राम पंचायत बारौद भी शामिल थी। भारत सरकार की टीम ने यहां आकर ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का अवलोकन किया था और इसकी रिपोर्ट सरकार को प्रेषित कर दी थी।

ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों को लेकर शासन ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, ग्राम सचिव पंकज सोनी, पंचायत सहायक सुरेंद्र सिंह और सफाई कर्मचारी जय प्रकाश को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया। इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक और सफाई कर्मचारी लखनऊ पहुंचे।

यहां सोमवार को लखनऊ में पंचायती राज निदेशालय में इन चारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान तबस्सुम, बृजेश तिवारी मौजूद रहे। डीपीआरओ नवीन मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *