उरई। सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। हमें खुशी है बड़ी संख्या में युवक युवतियां रक्तदान के लिए आगे आकर जरूरतमंदों की जान बचाने में अपना सहयोग कर रहे हैं।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमिय त्रिपाठी लकी के नेतृत्व में मोर्चा के 23 युवाओं ने रक्तदान किया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार बनौधा की उपस्थिति में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने रक्तदान के लिए युवाओं की जांच के बाद ब्लड डोनेट करवाया।
इस दौरान शांतिस्वरूप महेश्वरी, डॉ. अनुपम मिश्रा, सीनियर लैब टेक्नीशियन सुशील द्विवेदी, कृष्ण कन्हैया, राकेश साहू, स्टाफ नर्स नितिशा, निधि दौदेरिया, गीता, आफताब, प्रमोद, मेराज, कल्लू रहे। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, डॉ. अरुण कुमार अहिरवार की मौजूदगी में 18 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान गोष्ठी कर रक्तदान और अंगदान के बारे में जानकारी दी गई।