कोंच। गुर्जर समाज के लोगों ने सम्राट मिहिर भोज की जयंती सोमवार को हुल्का देवी मंदिर पर मनाई। इसके बाद बाइक रैली भी निकाली।
गुर्जर समाज के युवकों ने कार्यक्रम में सम्राट मिहिर भोज के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही सुंदरकांड का पाठ किया। मिहिर भोज के बताए रास्तों पर चलकर समाज और देश की सेवा करने का संकल्प लिया। इसके बाद युवकों ने बाइक रैली भी निकाली।
रैली का समापन सिद्ध आश्रम ग्राम सींगपुरा में हुआ। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, सपा नगर अध्यक्ष कोंच अमित यादव, राज गुर्जर, किंग साहब पूर्व प्रधान कुदरा, राघवेंद्र सिंह, पवन गुर्जर जरा, दाऊ साहब हरदोई, योगेंद्र सिंह, अमित खकल्ल, रोहित खकल्ल, विनय प्रताप सिंह पांड़ौरी, पंकज गुर्जर पचीपुरा खुर्द, अंकित गुर्जर, आशीष बौद्ध, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, दिग्विजय सिंह, अशोक गुर्जर, गौरव, दीपराज गुर्जर खकल्ल, अभय यादव, प्रफुल्ल अग्रवाल भी मौजूद रहे।