जालौन। शिक्षक दिवस पर बदायूं में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को निलंबित करने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक लालजी पाठक की अध्यक्षता में कन्या जूनियर हाईस्कूल मुरली मनोहर में हुई। इसमें बीएसए बदायूं को निलंबित करने की मांग की गई। ऐसा न होने पर 20 सितंबर को बदायूं पहुंचकर धरना प्रदर्शन की रणनीति भी बनाई गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने कहा कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर बीएसए बदायूं ने शिक्षक संघ बदायूं के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को बिना अनुमति धरना देने का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र बीएसए बदायूं को निलंबित नही किया गया तो प्रदेश भर के लाखों शिक्षक 20 सितंबर को बदायूं पहुचकर बीएसए कार्यालय में बेमियादी धरना देंगे।
बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने किया। बैठक में उमेश पटेल, रूपेंद्र सक्सेना, अरविंद निरंजन, राजीव थापक, आलोक खरे, राघवेंद्र निरंजन, अशोक जाटव, अमित सेंगर, योगेश कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।