Gwalior Jyotiraditya scindia kissed baby girl forehead in gwalior watch viral video

सिंधिया नन्ही परी के माथे के चुमते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजर सिंधिया के एक कार्यक्रम में देखने को मिला। जब सिंधिया एक कार्यक्रम में मंच की तरफ जा रहे थे तो इस दौरान मां की गोद में एक नन्ही परी पर उनकी नजर पड़ी। नन्ही परी की मासूम मासूमियत को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए। मासूम नन्ही परी के पास पहुंचे और दुलारा, उसके बाद उसके माथे को चूमकर उसको दुलारा।

दरअसल, सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं। वह छोटे से छोटे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली हो या फिर कहीं अन्य जगह वह सीधे ग्वालियर चले आते हैं। इसी दौरान रविवार शाम के वक्त विश्वकर्मा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जब सिंधिया मंच पर जा रहे थे तो उनकी नजर मां की गोद में पांच महीने की एक नन्ही परी पर पड़ी। नन्ही परी को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए और उसके बाद वहां पहुंचे नन्ही परी के पीठ पर प्यार से झपकी दी और फिर दोनों हाथों से उसके चेहरे को पकड़ कर माथे को चूमा और दुलारा।

नन्ही परी की मासूमियत और सिंधिया के दुलार को देखकर हर कोई व्यक्ति मुस्कुराने लगा। क्योंकि सिंधिया परिवार से कभी कोई मुखिया या सदस्य ने आम लोगों से इस तरह की नजदीकी नहीं दिखाई है और या फिर ऐसी नजदीकी कभी-कभार ही देखने को मिलती है, जिस बच्चे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इतना प्यार दिखाया, असल में उसकी मां विश्वकर्मा समाज की सदस्य थी। वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थी, जिस नन्ही पारी पर सिंधिया ने प्यार और दुलार किया वह पांच महीने की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *