
ग्वालियर में मोदी की प्रतिमा लगाई गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंदिर बनाकर उनकी मूर्ति की स्थापना की गई है और उनकी पूजा-अर्चना की गई। जहां पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित की गई है, उस मंदिर में पहले से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा भी स्थापित है। जहां उनके चाहने वाले रोज सुबह शाम पूजा करते हैं।
ग्वालियर की सत्यनारायण टेकरी पर देश के प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिमा को स्थापित किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिमा करीब डेढ़ फुट ऊंची है और इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार प्रमोद विश्वकर्मा ने बनाया है। आज उनके जन्म दिन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस प्रतिमा को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की आरती उतारी और पूजा पाठ किया। खास बात यह है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला ऐसा मंदिर है जहां पर उनकी मूर्ति स्थापित की गई है।