Chhatarpur: Children were playing on the mountain, got buried due to rolling rocks, two died

छतरपुर में पहाड़ से पत्थर खिसकने से दो बच्चों की मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। एक बुरी तरह घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परा गांव के पांच बच्चे गांव के पास मौजूद पहाड़ पर खेल रहे थे। इसी दौरान एक चट्टान लुढ़की और चट्टान की चपेट में आने से परा निवासी राजकुमार अहिरवार के पुत्र आकाश उम्र 12 वर्ष और जमना अहिरवार के पुत्र हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र लव बुरी तरह जख्मी हुआ है,  जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे के वक्त रामदास अहिरवार का 11 वर्षीय पुत्र पवन और भागराज अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र अंकित भी मौके पर मौजूद था जो हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *