bjp jan aashirwad yatra indore

भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


जन आशीर्वाद यात्रा 20 सितंबर सुबह 9 बजे राऊ विधानसभा स्थित प्रतिक्षा ढाबा से प्रारंभ होकर भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पानी की टंकी पर पहुंचेगी। यह जानकारी भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यमंत्री और प्रदेश प्रवक्ता गोविद मालू और यात्रा नगर प्रभारी जवाहर मंगवानी ने दी। उन्होंने बताया कि इंदौर में इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद 4 नंबर विधानसभा की यात्रा महू नाका होते हुए बियाबानी, मालगंज, राज मोहल्ला होते हुए अंतिम चौराहा पहुंचेगी। यहां से एक नंबर विधानसभा की यात्रा प्रारंभ होकर गणेशगंज, खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी, राजवाड़ा से विधानसभा क्रमांक 3 की यात्रा कृष्णापुरा छत्री, गौतमपुरा, रावजी बाजार होते हुए गाड़ी अड्डा पर पहुंचेगी उसके बाद पांच नंबर विधानसभा में प्रवेश करते हुए मालवा मिल चौराहा, गोमा की फेल मेन रोड, पंचम की फेल होते हुए नेहरू नगर मेन रोड गली नंबर 5 में पहुंचेगी उसके पश्चात विधानसभा क्रमांक 2 में प्रवेश करते हुए जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा साईं मंदिर होते हुए परदेसीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी।

अपने कामों का लेखा जोखा जनता का देगी भाजपा 

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री और प्रदेश प्रवक्ता गोविद मालू ने कहा कि भाजपा हर पांच साल में चुनाव के पहले जनता के द्वार आशीर्वाद लेने और अपना रिपोर्ट कार्ड एक सेवक की तरह प्रस्तुत करने जनता के लिए जाती है। इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं जो कहा है वह किया है इसलिए हम जनता से आंखें चार करते हैं, कांग्रेसियों जैसे जनता से आंखें चुराते नहीं। मालू ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में हमने विकास किया मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश से विकासशील प्रदेश की ओर ले गए, गेहूं उत्पादन और निर्यात में, आयुष्मान कार्ड वितरण में, स्वच्छता में, किसान कल्याण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना, मातृ वंदना योजना , मछुआ क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में प्रथम स्थान पर रहा, प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय तथा गरीब कल्याण में गरीबी उन्मूलन में देश में पांचवे स्थान पर रहा। प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर तीन लाख करोड़ से ज्यादा हो गया। इस दौरान सड़क बिजली, पानी, कृषि, पर्यटन, जल-संवर्द्धन, सिंचाई, निवेश, स्वरोजगार और अधोसंरचना के विकास के साथ प्रदेश की विकास दर 19.7% हो गई, जो देश में सर्वाधिक है। देश की अर्थव्यथथा में अब म.प्र. का 4.6% योगदान है। 

देपालपुर में 18 को आ जाएगी यात्रा, देवेंद्र फणनवीस शामिल होंगे

बीजेपी ग्रामीण मीडिया प्रभारी वरुण पाल ने बताया कि 18 सितंबर सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे यात्रा देपालपुर विधानसभा से प्रवेश कर लेगी। काली बिल्लोद से यात्रा की इंट्री होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद बेटमा में सभा आयोजित होगी। यहां से मांचल, कलारिया, धरावरा, धन्नड़ होते हुए महू विधानसभा में प्रवेश करेगी। जहां विश्वास नगर, धार नाका, महूगांव, ड्रीम लैंड, मेनस्ट्रीट, आंबेड़कर जन्मभूमि किशनगंज, पिंगडंबर और राऊ विधानसभा के राऊ गोल चौराहे पर पहुंचेगी। 20 सितंबर सुबह 9 बजे राऊ विधानसभा स्थित प्रतिक्षा ढाबा से प्रारंभ होकर यात्रा इंदौर में पहुंचेगी। शहर की विभिन्न विधानसभाओं में ये यात्रा भ्रमण करेगी। शहर में 12 घंटे यात्रा भ्रमण करेगी। 950 मंचों से स्वागत होगा। विभिन्न समाज और वर्गों को भी मंच लगाने के लिए कहा गया है। यात्रा के आगे युवा बाइक से रैली निकालेगी। करीब 500 बाइक यात्रा के आगे चलेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इस अवसर पर जन आशीर्वाद यात्रा नगर प्रभारी जवाहर मंगवानी, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें