Bhopal Crime news: Stuntman caught by police was performing stunts while standing on the car.

युवकों की कार पुलिस ने जब्त की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


युवाओं का ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक और कार के साथ कलाबाजी दिखाना कम नहीं हो रहा है। पुलिस ने ऐसे ही चार युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है जिनका कार पर खड़े होकर स्टंट करते वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, 12 सितंबर की रात भोपाल से मंडीदीप जाने वाले रास्ते पर बने ब्रिज पर कुछ युवकों ने चलती कारों पर खड़े होकर वीडियो बनाए थे जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी और अन्य राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इसके बाद से भोपाल पुलिस को इन कलाबाज युवकों की तलाश थी। इसके ट्रैफिक डीसीपी पद्मविलोचन शुक्ला के अनुसार इस मामले की तकनीकी जांच के बाद पता चला कि वाहन चालक मंडीदीप में छिपे हुए हैं। सूचना पर ट्रैफिक थाने में पदस्थ सूबेदार महेश जगदेव एवं प्रधान आरक्षक संदीप दुबे की टीम को रवाना किया गया। आरोपितों की लोकेशन निकाल कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि स्टंट करने वाले युवकों के नाम चेतन डागे, ऋतिक कुशवाहा, शशांक गोस्वामी एवं नरेश हैं। युवकों के साथ ही पुलिस ने स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई दो कारों को भी जप्त कर लिया है। आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक कार मंडीदीप निवासी कैलाश डांगी की है जबकि दूसरी बैरागढ़ निवासी बलवीर सिंह के नाम दर्ज है। इस मामले में अब आरोपी युवकों पर प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस ने जिला रायसेन थाना सतलापुर के टीआई इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को जांच के लिए सौंप दिया है। 

पहले भी आ चुके वीडियो 

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब युवकों ने बाइक या कर पर स्टंट करते हुए यातायात नियमों को तोड़ा है। इसके पहले भी ऐसे स्टंटबाज युवा कार और बाइक के साथ कलाबाजी दिखाकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल चुके हैं। पुलिस के एक्शन के बाद भी स्टंट करने वालों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *