Child hangs himself while playing, Death, distraught mother says If she had eyes, she would have saved her son

पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में भाई-बहनों के साथ खेल रहे बच्चे ने खेल-खेल में खिड़की से रस्सी का फंदा लगा लिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी खेमचंद्र का पुत्र जैस (13) रविवार सुबह घर के पास अपनी छोटी बहन महक, आस्था व भाई यश के साथ खेल रहा था।

खेल-खेल में उसने रस्सी खिड़की में बांध दी और फंदा बनाकर गले में डालकर खेलने लगा। साथ खेल रहे भाई बहनों ने उसके मुंह व नाक से खून निकलता देखा, तो शोर मचाना शुरू किया। नेत्रहीन मां उसे बचाने के लिए चाकू व हंसिया खोजती रही लेकिन कुछ नहीं मिला।

इससे किशोर की मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता खेमचंद्र ने बताया कि वह गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता है। जैस कक्षा पांच में पढ़ता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *