A fair of saints was organized in Mahakaleshwar temple, Mahamandaleshwar Vishwatmanand visited Mahakal.

स्वामी श्री विश्वात्मानंद सरस्वतीजी ने भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देशभर की अनेक विभूतियां रविवार को बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भगृह में पहुंचकर विशेष पूजन-अर्चन-अभिषेक किया और उसके बाद उनका आशीर्वाद भी लिया। 

अटल पीठाधीश्वर राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज बाबा महाकाल का दर्शन पूजन व अभिषेक करने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में पंडित घनश्याम शर्मा व पंडित दिनेश शर्मा के आचार्यत्व में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। वे ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इनके अलावा आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी तथा आदि शंकर ब्रह्म विद्यापीठ, उत्तरकाशी के आचार्य स्वामी हरिब्रह्मेंद्रानंद तीर्थ, स्वामी श्रवणानंद गिरि महाराज, स्वामी गौरीशानंद, स्वामी अमृतानंद गिरि, स्वामी विश्वानंद पुरी, स्वामी देवेंद्र सरस्वती, स्वामी आत्मानंद गिरि, स्वामी सुबोधानंद, स्वामी सदाशिवानंद, स्वामी उत्तम आनंद गिरि, स्वामी अनंतात्मानंद तीर्थ, स्वामी परमानंद गिरि, स्वामी ज्योतिर्मयानंद तीर्थ, स्वामी आत्मनिष्ठानंद गिरि, स्वामी हरिओमानंद, ब्रह्मचारी चंदन, ब्रह्मचारी आत्मप्रिय, ब्रह्मचारी सोपान केशव, ब्रह्मचारी श्रीहरि, ब्रह्मचारी आलोक चैतन्य, ब्रह्मचारी भानुदास, ब्रह्मचारी कृष्ण एकनाथ बालासाहेब व ब्रह्मचारी रामदेव व अन्य साधु संतों ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा द्वारा सभी साधु संतों का नंदी हॉल में बाबा महाकाल की तस्वीर और प्रसादी देकर स्वागत सम्मान भी किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *