Ujjain Baba Mahakal Hyderabad devotee offered three kg silver crown to Baba Mahakal

चांदी का मुकुट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हैदराबाद से पधारे अरुण कुमार और राहुल कुमार द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी यश शर्मा की प्रेरणा से दो किलो 988 ग्राम का चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया। इसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। 

बता दें कि यह जानकारी कोठार प्रभारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाए दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला, चिकित्सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं।

मंदिर के नंदी मडंपम में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी का छत्र प्राप्त कर दानदाता को रसीद प्रदान कर भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा व तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देश भर से आने वाले भक्त बाबा महाकाल के चरणों में सोने-चांदी के आभूषण व अन्य समाग्री दान करते है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें