
उज्जैन महाकाल में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर पहुंचा दिल्ली का परिवार।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिल्ली से एक ऐसा परिवार पहुंचा, जिन्होंने अपने एक हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और दूसरे हाथ में भारत का झंडा ले रखा था, जो कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना लेकर यहां पहुंचे थे।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2023 को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वर्तमान में नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर गिना जाता है। वह सबसे प्रसिद्ध भारतीय प्रधानमंत्रियों की सूची में भी शामिल हैं। पीएम मोदी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि आज सुबह भस्म आरती के दौरान दिल्ली का परिवार उज्जैन पहुंचा। बाबा महाकाल से यही कामना करता रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी प्रकार देश को और भी उन्नति पर ले जाएं और वे सदैव शतायु और दीर्घायु हों।