In view of heavy rain in Ujjain there will be holiday in all schools on Monday

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लगातार हो रही बारिश के कारण उज्जैन जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। उज्जैन में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी और लगातार तेज वर्षा के कारण 18 सितंबर 2023 सोमवार को कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए इस आदेश में बताया गया है कि इस दौरान कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। यहां ज्ञात रहे कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले भर में एसडीआरएफ की टीम जलजमाव वाले क्षेत्रों से लोगों को बचाने में लगी हुई है। 

उज्जैन में शिप्रा ही नहीं, बल्कि चंबल और अन्य नदियां भी उफान पर हैं, जिसके कारण कोई अनहोनी घटित न हो। इसीलिए कलेक्टर ने यह अवकाश घोषित किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *