Rain In Ujjain Due to continuous rain low lying areas of the city are filled with water

नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में लगातार जारी बारिश के कारण शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या एक बड़ा संकट बन गई है। इस समस्या के कारण क्षेत्रवासियों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसीलिए नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह बारिश के दौरान निचले क्षेत्रों में हुए जलभराव के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा करते हुए उन्हें यह हौसला दिलाया कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। नगर निगम द्वारा आपके लिए भोजन एवं उचित स्थान पर ठहरने के लिए व्यापक रूप से व्यवस्था की जा रही है। आप सभी को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।   

निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया कि शहर के शांति नगर, एकता नगर, सुदर्शन नगर, चाणक्यपुरी आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके लिए इन क्षेत्रों में टास्क फोर्स के साथ ही निगम कर्मचारियों को सघन रूप से मानिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जा रहा है, जिसके क्रम में प्रजापति धर्मशाला में विस्थापितों को सुरक्षित रखा जा रहा है। जहां उनके लिए नगर निगम द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है।

निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त आदित्य नागर, आरएस मंडलोई द्वारा सतत रूप से निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं का नजर रखे हुए हैं। इस दौरान राहत और बचाव कार्य के लिए एक बड़ी बोट भी जलभराव क्षेत्र में लाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें