
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश में शानदार बारिश का सिलसिला चल रहा है। अधिकांश हिस्सों में जोरदार पानी गिर रहा है। शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इस बीच प्रदेश में खतरे के घने बादल भी मंडराने लगे हैं। रविवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में अप्रत्याशित बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक के मुताबिक, अप्रत्याशित बारिश यानी ऐसी बारिश जो 204.5 मिलीमीटर से अधिक हो, ऐसी बारिश जिसका अंदाजा मौसम विभाग के पास भी नहीं हो, ऐसी बारिश जो अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित कर दे, उसे अप्रत्याशित बारिश कहा जाता है। यह बारिश बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि रविवार सुबह तक प्रदेश में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है।