MP News: Inauguration of picture exhibition focused on PM Modi, Shivprakash said - the prestige of the country

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का रविवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि भारत देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर अपनी अलग छाप छोड़ रहा है। दुनिया के संपूर्ण देश भारत के साथ चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत का दुनिया में मान बढ़ रहा है और भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। शिवप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 73वां जन्मदिवस है। प्रधानमंत्री ने गुजरात में 15 वर्ष मुख्यमंत्री रहते हुए और प्रधानमंत्री के रूप में पिछले 9 वर्षों से जो काम किया है, उस पर आधारित प्रदर्शनी का आज उद्घाटन कर संपूर्ण समाज के लिए समर्पित किया है। इसमें जी-20, चंद्रयान की लॉचिंग को काम भी हुआ, जो देश के लिए गौरव की बात है। 

सेवा पखवाड़ा के रूप में मनेगा जन्मदिवस

भाजपा नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनायेगी। इसकी शुरूआत रविवार से हो गई है। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होगा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर तक चलेगा। सेवा पखवाडा के अंतर्गत आयुष्मान भव के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राही प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करेंगे। इस दौरान रक्तदान से लेकर स्वच्छता अभियान और बस्ती संपर्क के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करेगा। 

यह कार्यक्रम भी होंगे 

25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि और संगोष्ठियों के कार्यक्रम होंगे। 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच बूथ सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन होगा। साथ ही बस्ती संपर्क के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। सेवा पखवाडा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *