MP News: Rally of INDIA alliance cancelled, PCC Chief Kamal Nath said - Rally has been cancelled.

पीसीसी चीफ कमलनाथ
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी भोपाल में होने वाली  इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A ) गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है। शनिवार को पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल हो गई है।

भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस की रैली को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि रैली नहीं होने वाली है। रैली कैंसिल हो गई है। इससे पहले मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा कि हमारी बात चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है। उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है। 

 

इंडिया, जिसे इंडी अलायंस भी कहा जा रहा है, की कोऑर्डिनेशन की बैठक दिल्ली में हुई थी। तय हुआ था कि भोपाल में पहली रैली की जाएगी। इसकी जानकारी खुद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी थी। यह रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की बात कही गई थी। हालांकि, अब रैली कैंसिल हो गई है। जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर असमर्थता जताई थी। इसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें