थाना बार के ग्राम देवरान का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर शराब पीकर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
थाना बार के अंतर्गत ग्राम देवरान निवासी रामकुमारी (25) को उसके परिजन अचेतावस्था में शुक्रवार की रात को जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात को रामकुमारी कमरे में अचेतावस्था में पड़ी मिली थी।
उधर, सूचना पर मृतका के मायके वाले तालबेहट अंतर्गत ग्राम बिजरौठा के खदरी निवासी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रामकुमारी के पति पर शराब पीकर मारपीट कर प्रताड़ित करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया। मृतका की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो पुत्रियां हैं।
थाना बार प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि अभी कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है। शिकायत पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। महिला की मौत किन कारणों से हुई इसका सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।