खेत में उड़द की मड़ाई के दौरान हुआ हादसा, अनियंत्रित हो गया था ट्रैक्टर

अमर उजाला ब्यूरो

मड़ावरा (ललितपुर)। उड़द की मड़ाई के लिए खेत में जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया, हादसे में ट्रैक्टर चालक पहिये से कुचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना मदनपुर अंतर्गत ग्राम ठनगना निवासी जगभान पुत्र जालम यादव रविवार को खेत में उड़द की मड़ाई-कटाई का काम कर रहा था। दोपहर के समय ट्रैक्टर को खेत में ले जाते समय उड़द के गीले पुआल के ढेर पर चढ़ने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे जगभान ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसकी कमर के ऊपर से गुजर गया। इससे जगभान बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया है कि घायल युवक सीमांत किसान है जो खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, ग्रामीणों ने घायल किसान को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग प्रशासन से की है।

मड़ावरा में चरमराई एंबुलेंस सेवा

ट्रैक्टर से कुचलकर घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा की मदद मांगी गई लेकिन मौके पर पहुंची एंबुलेंस खुद बीमार नजर आई। एंबुलेंस में न तो कोई स्ट्रेचर था और न ही ऑक्सीजन की कोई इंतजाम।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें