संस्थान में साफ सफाई से लेकर सर्वेक्षण का रुपया न मिलने की शिकायत
बीएसए ने समस्याओं का निस्तारण करने का दिया आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षुओं ने शनिवार को अव्यवस्थाओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। बीएसए ने शिकायत का जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया।
शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में इंटर्नशिप कर रहे करीब 40 प्रशिक्षु नारेबाजी करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बीएसए रामपाल सिंह का घेराव करते हुए अपनी समस्याएं बताईं। प्रशिक्षुओं ने बताया कि वह लोग डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर (2022-24) के प्रशिक्षु हैं। उन्होंने शुरू से ही सर्वेक्षण किए हैं और वर्तमान में परिवार सर्वेक्षण कर रहे हैं। जिसमें अधिकतम प्रशिक्षुओं के सर्वेक्षण का कार्य पूरे हो चुके हैं। लेकिन इनमें से कुछ प्रशिक्षुओं को निपुण लक्ष्य सर्वेक्षण का और सभी प्रशिक्षुओं को जियो टैगिंग सर्वेक्षण का रुपया नहीं दिया गया। जबकि उन सबकी अब टीचिंग इंटर्नशिप लगनी है। जिसमें उनकी सुविधानुसार विद्यालय आवंटित नहीं किए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में अव्यवस्थाओं की भी शिकायत की। जिसमें बीएसए को बताया कि यहां शौचालय और कक्षाआें में गंदगी भरी पड़ी है। साफ सफाई नहीं की जाती। शौचालय में मधुमिक्खयों के छत्ते लगे हैं। शुक्रवार को झांसी निवासी प्रशिक्षु शिवानी प्रजापति निवासी झांसी जब प्रशिक्षण संस्थान के शौचालय में गई तो उसे काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल लाया गया था। यहां से झांसी रेफर कर दिया गया था।
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बीएसए से समस्याओं का निस्तारण करने की मांग रखी। बीएसए ने शिकायतों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में बीएसए रामपाल सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखी और शिकायतें की। इन शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा और संस्थान की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएंगी।