अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रेलवे ने झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर चल रहे वॉशेबल एप्रेन के निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 12 जोड़ी सवारी गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। ट्रेनों का संचालन न होने से रोज दो हजार टिकट रद्द हो रहे हैं। वहीं तत्काल में टिकट पाने के लिए मारामारी मची हुई है। आलम यह है कि बुकिंग खुलने के 10 मिनट में ही तत्काल कोटा फुल हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे ने 11 सितंबर से झांसी से गुजरने वाली 12 सवारी गाड़ियों को रद्द किया है। इनमें महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, झांसी-पुणे सुपरफास्ट, मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शिरडी सुपरफास्ट, भुसावल गोंडवाना, रायगढ़ गोंडवाना, सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं। प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्रियों की दिक्कत बढ़ रही है। हालात यह हैं कि ट्रेनों का संचालन न होने के चलते रोज दो हजार टिकट रद्द हो रहे हैं। वहीं इन ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके यात्री तत्काल टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं। तत्काल टिकट रोज सुबह 10 से 12 बजे तक बुक होते हैं। सुबह 10 बजे तत्काल की विंडो खुलने के 10 मिनट में ही सारे टिकट बुक हो जाते हैं। रेलवे स्टेशन के यात्री शेड में बने आरक्षण कार्यालय पर यात्रियों की भीड़ लग रही है।
आगरा तक आ रही खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस
निर्माण कार्य के चलते बुंदेलखंड से राजस्थान को जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेन खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। इस ट्रेन का संचालन उदयपुर से आगरा तक ही किया जा रहा है। इस ट्रेन से बुंदेलखंड से रोज एक हजार लोग आगरा और राजस्थान की ओर सफर करते हैं। ट्रेन का संचालन झांसी से न होने से यात्री परेशान हैं।
एक कोच में होते हैं 30 फीसदी टिकट
तत्काल टिकट के लिए बुकिंग यात्रा करने के एक दिन पहले बुक होते हैं। तत्काल में ट्रेन के एक कोच में अधिकतम 30 फीसदी टिकट मिल जाते हैं। तत्काल टिकट के एक पीएनआर नंबर पर अधिकतम चार यात्री ही यात्रा कर सकते हैं।
जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उनके टिकट स्वयं ही रद्द हो जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर चार पर निर्माण कार्य पूरा होते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। – मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल