अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पूंछ के बरोदा रोड रेलवे फाटक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने से पहले युवक ने पेन से अपने दहिने हाथ पर मोबाइल नंबर और एक लड़की का नाम लिखा था। हाथ पर ही उसने लिखा कि तुमने जो बोला, वो मैंने कर दिया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के लिए जब फोन लगाया तब युवती ने पहले फोन उठाया लेकिन, उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। उधर, रविवार को पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
समथर के आटा गांव निवासी कृष्णपाल (20) लखनऊ में रहकर प्राइवेट काम करता था। परिजनों के मुताबिक कृष्णपाल के रिश्ते की बात चल रही थी। 15 सितंबर की रात घर पर लड़की वाले देखने आने वाले थे। उस रात घर में भतीजे की बर्थ डे पार्टी थी। शनिवार सुबह दोस्तों से लखनऊ जाने की बात कहकर निकला था। शाम को वह बरोदा रोड रेलवे फाटक के पास पहुंचा। बाइक खड़ी करके उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को कृष्णपाल के दाएं हाथ में मोबाइल नंबर समेत लड़की का नाम दर्ज मिला था। पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी के मुताबिक छानबीन के दौरान कॉल लगाने पर एक बार बात हुई लेकिन, उसके बाद से मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।