फाइल फोटो

झांसी। पत्नी से दुखी पति ने शनिवार दोपहर को बस स्टैंड के पास जहर निगल लिया। अचेत हाल में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। रविवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर ने परिजनों में कोहराम मचा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मूल रूप से टहरौली किला निवासी राघवेंद्र साहू (31) पुत्र किशन घासमंडी स्थित एक दुकान में सेल्समैन था। परिजनों का कहना है करीब बारह साल पहले उसकी पहली पत्नी ज्योति की डेंगू से मौत हो गई थी। पहली पत्नी से उसके बेटा देव (10) और बेटी वैष्णवी (8) है। बच्चों की देखभाल के लिए परिजनों ने करीब तीन साल पहले उसकी शादी टीकमगढ़ निवासी अर्चना साहू से कर दी। राघवेंद्र यहां काम करने के बाद शाम को घर लौट जाता था। परिजनों का कहना है अर्चना और राघवेंद्र की अधिक पटती नहीं थी। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था। इसके बाद राघवेंद्र गांव में न जाकर शहर में ही रहता था। पत्नी से रोजाना के विवाद से वह मानसिक तौर पर काफी परेशान हो गया। उसने यह बात परिजनों को भी बताई थी। कुछ दिन पहले पत्नी से उसकी तकरार हो गई। नाराज होकर वह शहर आ गया। यहां आकर उसने जहरीला पदार्थ खरीद लिया था। दोपहर को बस स्टैंड के पास उसने यह जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ देर बाद अचेत होकर गिर पड़ा। अचेत होने पर मंडी पुलिस चौकी से पुलिसकर्मियों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *