संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। तीन दिन पहले लापता हुए युवक की बाइक रविवार को पुलिस ने मोहल्ला शांतिनगर से बरामद की। युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी मीटर रीडर राघवेंद्र (28) 14 सितंबर की शाम को किसी का फोन आने पर बाइक लेकर घर से निकल गया था। रात में घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। काफी खोजबीन करने के बाद उसकी मां गीता देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। रविवार की सुबह शहर के मोहल्ला शांतिनगर में पुलिस ने उसकी बाइक बरामद कर ली। लेकिन राघवेंद्र का कहीं पता नहीं चला है। कोतवाल जितेंद्र सिंह का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।