उरई। शनिवार को तड़के टायर गोदाम में संदिग्ध हालात में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास क्षेत्र में टायर के धुएं से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। इस पर कोंच, कालपी व जालौन से दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया। सात गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित मोहल्ला पटेल नगर में मोहल्ले के ही निवासी सुनील का कालपी रोड का पुराने टायरों का गोदाम है। इसमें सैंकड़ों पुराने व कंडम टायर रखे हुए थे। शनिवार को तड़के ढाई बजे गोदाम में आग लग गई। आग ने गोदाम के साथ साथ बगल में स्थित मुन्ना के टायर की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें व धुंआ देखकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख पुलिस ने जालौन, कोंच व कालपी की दमकल गाडियां भी बुला ली। दमकल की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग से गोदाम व दुकान में रखा टायर व सामान जलगया। आग बुझ जाने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है। गोदाम मालिक सुनील व मुन्ना ने बताया कि आग से लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।