मुहम्मदाबाद। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने साइकिल से बेतवा नदी में गए चार किशोरों में दो नहाते समय गहरे पानी से डूब गए। साथियों को डूबता देख साथ आए दो युवकों ने शोर मचाना शुरू किया। जिस पर आसपास के लोग आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थनीय गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरूकर दी। समाचार लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा निवासी समीर उर्फ छोटू (17), अभिषेक (16), हसन (16) व बरकत के साथ शनिवार की शाम करीब पांच बजे दो साइकिलों से डकोर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा नदी स्थित टीकर घाट पर गए थे। तभी समीर व अभिषेक नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में चले जाने से नदी में डूबने लगे, साथियों को डूबता देख हसन व बरकत ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग आ गए।
सूचना पर पहुंची डकोर कोतवाली पुलिस ने नदी में डूबे किशोरों की स्थानीय गोताखोरों से तलाश कराई। लेकिन अंधेरा व पानी अधिक होने से डूबे किशोरों का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं हादसे की सूचना पाकर किशोरों के परिजन भी नदी पर पहुंच गए। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।