जालौन। नगर की समस्याओं को लेकर वामपंथी दलों के कार्यकताओं ने नौ सूत्री मांगपत्र डीएम को भेजा है।
वामपंथी दल के नेता आशाराम, शिवबालक बाथम, सूरत सिंह, अब्दुल रहमान, डॉ. रामकिशोर गुप्ता आदि ने डीएम को ज्ञापन भेजकर बताया कि नगर पालिका द्वारा मकान टैक्स का निर्माण जनसुनवाई के माध्यम से दूर किया जाए। कई मोहल्ले में पानी की पाइपलाइन बिछाई गई वह जगह-जगह लीकेज है उसे दुरुस्त कराया जाए। नगर के कई वार्ड में बिजली के खंभे नहीं हैं लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में जिन स्थानों पर बिजली के पोलों की आवश्यकता हो वहां पोल लगवाए जाएं। कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। (संवाद)