Arabian Sea system active, giving strong winds, then signs of rain in Malwa-Nimar

इंदौर में फिर होगी बारिश
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर में 40 घंटों में 12 इंच बारिश होने के बाद दो-तीन दिन आसमान साफ रहेगा, लेकिन रविवार से इंदौर में हवा की रफ्तार तेज हो गई, जो सितंबर माह के अंत तक फिर बारिश का संकेत दे रही है। अरब सागर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 23 सितंबर से फिर मालवा निमाड़ में पानी बरसा सकता है। 23 से 26 सितंबर तक मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है, हालांकि निम्न दबाव का क्षेत्र होने से बारिश मध्यम स्तर की होगी। तेज बारिश के कारण जो शहर के जो हालात बिगड़े है, वैसा मध्यम बारिश के दौरान नहीं होगा।

शनिवार रविवार को हुई बारिश ने इंदौर में 61 साल का रिकार्ड तोड़ा है। 40 घंटे में 12 इंच बारिश होने से शहर के ज्यादातर हिस्से टापू में तब्दील हो गए है। अभी भी शहर के कुछ हिस्सों में पानी भरा हुआ है। रविवार रात भी बारिश होती रही, लेकिन सोमवार सुबह से शहर हवाअेां के आगोश में था। तेज हवा बादलों को उड़ा कर ले गई। मौसम विभाग के कारण का कहना है कि अब कम दबाव का क्षेत्र वेस्ट एमपी और साउथ-ईस्ट राजस्थान की तरफ बना हुआ है। उसका असर गुजरात में भी देखा जा सकता है।

दो -तीन दिन चलेगी हवाएं, फिर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मालवा निमाड़ बेल्ट में सितंबर के अंतिम सप्ताह में फिर बारिश हो सकती है।  बंगाल की खाड़ी के अेाडिशी तट की तरफ से आए सिस्टम के कारण इंदौर और आसपास के हिस्से में बारिश ज्यादा हुई। इस सिस्टम का केंद्र भी मालवा क्षेत्र था। अब चक्रवात आगे बढ़ गया है, लेकिन दूसरा सिस्टम फिर अरब सागर से सक्रिय हो रहा है।

 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें