
स्कूल में छुट्टी
विस्तार
इंदौर में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। कई सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया। 40 घण्टों में 12 इंच पानी इंदौर में बरसा है। आने वाले दिनों में भी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर कलेक्टर इलैया राजा ने इंदौर जिले में 18 सितंबर (सोमवार) को सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
उनका आदेश नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए रहेगा। जबकि सभी शिक्षकों को विद्यालयीन समय पर उपस्थित रहना होगा। उधर, उज्जैन जिले में भी स्कूलों में 18 सितंबर को अवकाश की घोषणा हो गई है। उज्जैन में रविवार को बारिश हुई। शिप्रा नदी भी उफान पर है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया।