Flood in MP: CM Shivraj said on the damage caused by flood, don't worry, government will compensate.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश के कई जिलों के बाढ़ से हुए नुकसान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की ओर से जल्द सर्वे कार्य करवाया जाएगा। बाढ़ और बारिश से जहां भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी। 

रविवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में सीएम ने ये बात कही। उन्होंने बताया कि उज्जैन में तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी जिन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया गया है। अब पानी उतरने लगा है। मौसम भी अब खुलने लगा है, लेकिन बारिश नहीं होती तो फसलें तबाह हो जातीं। त्राहि त्राहि मच जाती। महाकाल की कृपा से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। अतिबारिश से जो लोग परेशान हुए हैं, जो बेघर हुए हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनकी चिंता सरकार कर रही है। हम लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल में अच्छी बारिश के लिए अभिषेक किया था। 

रात डेढ़ बजे ली बैठक 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर रात्रि 1:30 बजे वीसी के माध्यम से बैठक कर प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा और इंदौर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा इंदौर कमिश्नर से चर्चा कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें