
राजधानी में खिली धूप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीते कुछ दिनों से राजधानी भोपाल में हल्की बारिश का दौर जारी था, जिससे लोगों का कामकाज प्रभावित हो गया था। लेकिन रविवार की सुबह राजधानीवासियों के लिए सुकून भरी रही। राजधानी में सुबह मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। सूरज के दर्शन पाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
हालांकि धूप स्थाई नहीं रही। बादलों में लुका छिपी के साथ इसका आना जाना लगा रहा। दूसरी और हवा भी तेज गति से चलती रही। शहर के जल स्रोत बड़ा तालाब, केरवा, कलियासोत और कोलार सहित अन्य डैम भी छलकने को तैयार हैं। ये अपने फुल टैंक लेवल के नजदीक पहुंच गए हैं। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी भोपाल में येलो अलर्ट किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी भोपाल में दिन में हल्की बारिश हो सकती है।
बढ़ा तालाब और डैम का जल स्तर
भोपाल में देर रात तक बारिश का दौर चलने से यहां के बड़े तालाब सहित डेमो के जल स्तर में इजाफा देखने को मिला है। बड़ा तालाब का जल स्तर 1664.60 मीटर पर पहुंच गया है, जो फुल टैंक लेवल से अभी दो फीट कम है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1664.60 मीटर है। इसके साथ ही कोलार डैम का जल स्तर 459.13 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि इसका फुल लेवल 462.20 मीटर है।
केरवा डैम का जल स्तर 508.35 मीटर पर पहुंच गया है जबकि इसका फुल लेवल 509.93 मीटर है। कलियासोत डैम का जल स्तर 503.50 मीटर पर पहुंच गया है जबकि इसका फुल लेवल 506.67 मीटर है। मौसम विभाग की ओर से दर्ज आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में भोपाल शहर में 14.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।