
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घर से लापता एक व्यक्ति की लाश अरेरा हिल्स स्थित विंध्याचल भवन के पास मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के सिर व आंख के ऊपर गंभीर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उधर पुलिस का कहना है कि ऐसी चोट हादसे में भी लग सकती हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। मृतक की नौ बेटियां और एक मासूम बेटा है। इतना बड़ा परिवार पालने वाला अब नहीं होने से उसकी पत्नी बच्चों की परिवरिश को लेकर बेहाल है।
एमपी नगर पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय लालसाहब पिता नंदराम गैरतगंज, जिला रायसेन का रहने वाला था। वह वर्तमान में आदमपुर छावनी में रहता था और वाहन चलाता था। वह शनिवार सुबह घर से लापता हुआ था। शनिवार सुबह वह परिजनों ने नौकरी की तलाश करने के लिए बोलकर निकता था, इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह उसकी सड़क किनारे लाश मिली है।
इसलिए लगा रहे हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती रात 11 बजे उनकी बड़ी बेटी ने पिता को फोन लगाया था तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और पिता से बात कराने के बाद फोन काट दिया। कुछ देर बाद मृतक के भांजे ने फोन लगाया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और कुछ देर में लाल साहब से बात कराने को बोलकर फोन काट दिया। सुबह पुलिस ने लाश मिलने की सूचना दी। पुलिस को लाश के पास से मोबाइल नहीं मिला। देर रात तक मोबाइल कोई दूसरा व्यक्ति रिसीव कर रहा था। ऐसे में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।