train accident ratlam mandal 12494 Nizamuddin Miraj darshan Express

train accident
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


रतलाम मंडल के रतलाम दाहोद सेक्शन में 12494 निजामुद्दीन मिराज एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। तेज बारिश की वजह से ट्रैक पर पत्थर गिर गए जिससे यह हादसा हुआ। रतलाम रेल मंडल ने जानकारी जारी करते हुए कहा है कि ट्रेन के पावर इंजन डिरेल हुए हैं। रतलाम मंडल के सभी अधिकारी साइट पर हैं। मेडिकल और एक्सीडेंटल हेल्प ट्रेन भी पहुंच गई है। अभी तक जनमाल की किसी तरह की हानी नहीं हुई है। ट्रेन को सुधारने संबंधित सभी आपरेशन चल रहे हैं। कई ट्रेनों को रोका गया है लेकिन जल्द सभी नियमित हो जाएंगी। 

लोग होते रहे परेशान

ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लोग कई घंटों तक परेशान होते रहे। रतलाम रेल मंडल ने लोगों के खाने पीने और रुकने की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी एक टीम को लगाया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें