08:27 AM, 16-Sep-2023
MP Weather Forecast Live: दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी
मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, और बैतूल जिले में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। नर्मदा समेत प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से घाट से लगे गांव डूबने की कगार पर हैं। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर होने के चलते प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी-तवा बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ने से 13-13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। प्रशासन लगातार नजर बनाए रखे है। 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश को देखते हुए बड़वानी, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।