बानपुर के ग्राम खाकरौन में श्रीराम जानकी मंदिर में हुई थी चोरी
मूर्तियां, जेवरात सहित अन्य सामान भी ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्राम खाकरौन में श्रीराम जानकी मंदिर में हुई चोरी के बाद भक्तों ने शनिवार को मंदिर में पूजा नहीं की। वहीं, पुलिस अबतक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम खाकरौन में बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने श्रीराम जानकी मंदिर मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर यहां स्थापित श्रीराम, सीता, लक्ष्मन व गरुड़ की मूर्ति, सोने के मुकुट, चांदी के छत्र व थाली, सीता माता की सोने की नथ, पीतल के घंटे, दानपेटी सहित वाद्ययंत्र और अन्य सामान चोरी कर लिया था।
उधर, चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने थाना बानपुर पुलिस सहित एसओजी, सर्विलांस की टीमें गठित कर दी थीं, लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली बने हुए है। इससे गांव के लोग आक्रोशित हैं। बानपुर पुलिस ने मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, मंदिर में भगवान न होने से न तो पूजा की जा रही है और न ही आरती। मंदिर से घंटे बजने की आवाज भी नहीं आई।