सीएमओ बोले- संचारी रोगों के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत

अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद ने कहा कि संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बचने के लिए अपने घर के अंदर एवं बाहर साफ-सफाई रखें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का लक्ष्य दिया गया है जिसे समय से पूर्ण करना है। वह शनिवार को विभागीय बैठक में बोल रहे थे। इसमें बताया गया कि आशा कार्यकर्ता संक्रामक रोगियों के घरों की सूची बनाएंगी।

डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ सक्सेना ने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए अभियान चलाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान तीन से 31 अक्तूबर और दस्तक अभियान 16 से 31 अक्तूबर तक चलेगा।

इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेगी और बुखार, खांसी, टीबी, कुष्ठ रोग से ग्रसित रोगी, कुपोषित बच्चे एवं मच्छरों के लार्वा पाए जाने वाले घरों की सूची तैयार कर संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी देगी। इससे लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें